अल्पसंख्यक कोटे पर योगी की नज़र, ख़त्म करने का लिया फैसला ….

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए तमाम योजनाओं में मिलने वाले अल्पसंख्यक कोटे को खत्म करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा। आपको बता दें कि अभी तक समाज कल्याण विभाग की योजनाओं में अल्पसंख्यकों को 20 फीसदी कोटा मिलता रहा है। अब सरकार इसे खत्म कर देगी।गौरतलब है कि पिछली सपा सरकार में लागू शुरू की गई कई योजनाओं के योगी सरकार ने नाम ‌बदल दिए तो कई में बदलाव किए हैं। योजनाओं से समाजवादी शब्द हटाकर मुख्यमंत्री शब्द जोड़ दिया गया है। यही नहीं, जिन कार्यों को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी उपलब्धि के तौर पर प्रस्तुत करते थे। उनमें कथित अनियमितता की जांच भी की जा रही है। गोमती रिवर फ्रंट के निर्माण में कथित धांधली की जांच की जा रही है तो पूर्व पंजीरी घोटाले की भी जांच हो रही है।