देहरादून: भारत निर्वाचन आयोग ने विपक्षी दलों को चैलेंज करने के लिए देहरादून से भी दो ईवीएम मशीनों को मंगाया है। इसके लिए चकराता विधानसभा क्षेत्र के मतदेय स्थल दारमीगाड और कैन्टोमैन्ट बोर्ड के मतदेय स्थल कांवली रोड की ई.वी.एम चयनित की गयी हैं, जिन्हे 1 जून 2017 तक आयोग को प्रेषित की जानी है। देहरादून के उप जिला निर्वाचन अधिकारी हरबीर सिंह ने अवगत कराया कि कोषागार में नियमानुसार पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ रखी गयी ई.वी.एम, (सी.यू एवं बी.यू) को 30 मई 2017 मंगलवार को पूर्वान्ह 10 बजे कोषागार डबल लाॅक के बहार निकालकर पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ भारत निर्वाचन आयोग को भेजी जायेगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उक्त कार्यवाही के दौरान मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रदेश एवं जनपद स्तरीय अध्यक्ष, सचिव, महामंत्री अथवा उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधियों (अधिकतम दो) की उपस्थिति आवश्यक है।
उन्होने सभी सम्बन्धित राजनैतिक दलों के प्रदेश, जनपद स्तरीय अध्यक्ष, सचिव, महामंत्री से उक्त कार्यवाही के दौरान नियम तिथि, समय एवं स्थान पर स्वंय उपस्थित होने या अपने किसी प्रतिनिधियों को उपस्थित होने के लिए अधिकृत करने का अनुरोध किया है।