लखनऊ:बसपा से निकाले जाने के बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा का गठन किया। बता दें कि कभी मायावती के करीबी रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी को बीते दिनों पार्टी से बाहर कर दिया गया था। बीएसपी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और चुनाव में पैसा लेने का आरोप लगाते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इसके बाद नसीमुद्दीन ने मायावती और सतीश चंद्र मिश्र पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कई आरोप लगाए थे। नसीमुद्दीन ने मायावती पर वसूली करने सहित कई बड़े आरोप लगाए थे और कहा था अगर मैं उनका काला चिट्ठा खोलूंगा तो पूरी दुनिया हिल जाएगी। नसीमुद्दीन ने मायावती के साथ बातचीत के कई ऑडियो जारी किए थे। इसके जवाब में मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी नसीमुद्दीन को सबसे बड़ा ब्लैकमेलर बताया था। वहीं जवाब में नसीमुद्दीन ने कई और ऑडियो जारी किए थे और कहा था कि उन्होंने मायावती से ब्लैकमेलिंग सीखी है। इतना ही नहीं नसीमुद्दीन ने मायावती से अपनी जान को खतरा बताते हुए मुख्यमंत्री से सुरक्षा देने की गुहार भी लगाई थी।
Latest News
कांग्रेस-पत्रकार प्रकरण : करन माहरा ने पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार,...
देहरादून : उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने पुलिस लाईन देहरादून में घटी घटना के लिए पुलिस प्रशासन को पूरी तरह दोषी ठहराते...