अंतर्राष्टीय योग दिवस की तैयारी में जुटा प्रशासन

देहरादून : आगामी 21 जून को अंतर्राष्टीय योग दिवस के अवसर पर जनपद के परेड ग्राउण्ड में सामुहिक रूप से आयोजित होने वाले योग कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ  जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेसन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने योग दिवस को भव्यता व उत्कृष्टता से संचालित करने हेतु परेड ग्राउण्ड में  आयोजित होने वाले योग कार्यक्रम की सम्पूर्ण तैयारियों के सम्बन्ध में आयुष, लोक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग, नगर निगम, जल संस्थान तथा अन्य सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने लो.नि.वि को मुख्य कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउण्ड में सिटिंग प्लान, प्रवेश एवं निकासी द्वार चिन्हित करने तथा बरसात या अत्यधिक धूप की दशा में टैन्ट की व्यवस्था का प्रबन्धन, पुलिस विभाग को शहर में यातायात के कुशल संचालन व कानून व्यवस्था बनाये रखने, जल संस्थान को पर्याप्त जलापूर्ति करने तथा नगर निगम को मुख्य कार्यक्रम स्थल, उसके चारों ओर तथा शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने आयुष विभाग के निर्देश डाॅ राम कुमार त्रिपाटी को सभी विभागों से सभी प्रकार के आवश्यक संयोजन करने, परिवहन विभाग को विभिन्न स्थानों से योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने वाले पंजीकृत संस्थानों के लोगों एवं स्कूली छात्रों को लाने-ले जाने हेतु अपने स्तर से तथा उत्तराखण्ड परिवहन निगम से संयोजन करते हुए बसों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होेने कहा कि योगाभ्यास का मुख्य कार्यक्रम 21 जून के प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक होगा तथा सम्मिलित होने वाले सभी लोगों को प्रातः 6ः30 तक अपना निर्धारित स्थान पर पंहुचना अनिवार्य होगा। उन्होने 21 जून से पूर्व 19 व 20 जून को तय समय के अनुसार पूर्व योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजन के भी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये ताकि मुख्य कार्यक्रम के दिन योगाभ्यास में एकरूपता बनी रहे।