अपने लाजवाब खेल का प्रर्दशन करते हुए भारत ने चैम्पियन ट्राॅफी के दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश को करारी हार देते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है जहां 18 जून को पाकिस्तान से मुकाबला होगा। भारत ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और बेहतर प्रर्दशन करते हुए निर्धारित 50 ओवर में बांग्लादेश को 7 विकेट के नुकसान पर 264 रन ही बनाने दिये। जिसमें तमीम इकबाल ने सबसे ज्यादा 7 चैकों और 1 छक्के की मदद से 70 रन बनाये। उनके अलावा मुश्फिकर ने 61 रन का योगदान दिया। बाकी कोई और बांग्लादेश का बल्लेबाज प्रभावित करने में नाकाम रहा। वहीं निर्धारित स्कोर के जवाब में उतरी भारतीय बल्लेबाजी शुरू से ही गेंदबाजों पर हावी रही। भारत केे ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार प्रर्दशन करते हुए नाबाद 123 का स्कोर किया तो वहीं शिखर ध्वन ने भी 46 रन की उपयोगी पारी खेलकर मजबूत शुरूआत दिलायी। शिखर ध्वन के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली ने ताबड़तोड़ अंदाज में नाबाद 96 रन बनाये और सिर्फ 41वें ओवर की पहली गेंद पर कवर ड्राइव खेलते हुए चैके के साथ भारत को जीत दिलायी।
Latest News
कांग्रेस-पत्रकार प्रकरण : करन माहरा ने पुलिस प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार,...
देहरादून : उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने पुलिस लाईन देहरादून में घटी घटना के लिए पुलिस प्रशासन को पूरी तरह दोषी ठहराते...