ऐसे तो लालू-नीतिश की राहें हो सकती हैं जुदा

पटना: कभी भाजपा के खिलाफ महागठबंधन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले लालू प्रसाद यादव और नीतिश कुमार में अब पहले जैसा कुछ नहीं रहा है। राष्ट्रपति चुनाव के प्रत्याशी के चयन पर जो कड़वाहट बढ़ी थी वो लगातार बढ़ती ही जा रही है। हालांकि बिहार सरकार में गठबंधन जारी रहेगा लेकिन दोनों ही नेताओं की सोच में काफी अंतर आ गया है। नीतिश कुमार का झुकाव एनडीए की ओर होने लगा है। मौजूदा मामले में आरजेडी की ‘बीजेपी हटाओ, देश बचाओ‘ रैली से जेडीयू ने किनारा किया है। रारजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी के विरोध में रैली रखी है, जिससे सत्तारूढ़ सरकार जेडीयू के किनारा करने के आसार नजर आ रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार आरजेडी की यह रैली 27 अगस्त को पटना में होगी। मामले में जेडी(यू) पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने साफ कहा है कि यह आरजेडी की रैली है और जेडीयू पार्टी के तौर पर इसमें हिस्सा नहीं लेगी। उन्होंने कहा कि अगर जेडीयू के अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार को न्योता दिया जाता है तो वह निजी तौर पर उसमें उपस्थित होने के बारे में फैसला लेंगे।
जानकारी मुताबिक इस रैली कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक, हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चैटाला और पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा शामिल हो सकते हैं।