काॅकटेल पीना पड़ा भारी,पेट में हो गया गड्ढा

दिल्ली के इस 30 वर्षीय शख्स ने कभी नही सोचा होगा कि एक ड्रिक पीना उसके लिए जानलेवा भी हो सकता हैं। जी हां आपको बता दें कि इस शख्स ने अपना अच्छा मूड बनाने के लिए ड्रिक पी थी। लेकिन ड्रिक पीने के बाद उसके बाद जो हुआ वो उसने ख्वाब में भी नही सोचा होगा। दरअसल उस शख्स ने एक बहुत ही आकर्षक कॉकटेल पी, जिसमें से सफेद धुआं निकल रहा था। लेकिन उसे नहीं पता था कि उसे ये ड्रिंक धुआं खत्म होने के बाद पीना है और वो उसे एक बार में ही खत्म कर गया। उसके बाद जो हुआ वह उस शख्स के बर्दाश्त के बाहर था। उसे असहनीय दर्द शुरू हो गया और उसका पेट फूलने लगा यही नहीं सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी। उस शख्स को तुरंत गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में डॉक्टर उसे सर्जरी के लिए ले गए तो पता चला कि उसके पेट में एक बड़ा गड्ढा हो गया है, जिसे उन्हें कहा कि यह किसी किताब की तरह खुल गया है। बता दें कि उस शख्स ने जो पिया था वो लिक्विड नाइट्रोजन था, -195.8 डिग्री सेल्सियस पर उबलता है और इसका इस्तेमाल खाने और ड्रिंक्स तो तुरंत फ्रीज करने के लिए किया जाता है। नाइट्रोजन लिक्विड का इस्तेमाल कम्प्यूटरों और क्रायोजेनिक मेडिकल प्रोसीजर में होता है। जैसे कैंसर पैदा करने वाले टीशू को फ्रीज करके ही बाहर निकाला जाता है। जब इसे ड्रिंक्स में इस्तेमाल किया जाता है तो उस ड्रिंक को तब ही पीना चाहिए जब उस ड्रिंक से नाइट्रोजन पूरी तरह वाष्प बनकर उड़ जाए। यानी वो सफेद धुआं दिखाई न दे।