धर्मनगरी में कावड़ यात्रा की तैयारियों में जुटा प्रशासन

हरिद्वारः दस जुलाई से होने वाली कांवड़ यात्रा के लिए धर्मनगरी पूरी तरह तैयार है। कांवड़ यात्रा शुरू होने में अब महज दो दिन बचे हैं। दुकानें सज चुकी हैं तो होटल और धर्मशाला में भी यात्रियों का इंतजार किया जा रहा है। यह अलग बात है कि प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें हैं। प्रशासन यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए गुणा-भाग में जुटा हुआ है। प्रशासन का अनुमान है कि इस बार कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या काफी ज्यादा होगी। ऐसे में नियमों का पालन कराना किसी चुनौती से कम नहीं होगा। आधी-अधूरी तैयारियों के बीच यात्रा प्रशासन के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं होगी। हालांकि हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत का कहना है कि यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने चेतावनी दी कि तैयारियों में लापरवाही करने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यात्रा के दौरान डीजे बजाने, लाठी-डंडे और त्रिशूल रखने पर प्रतिबंध लगाया है। सुरक्षा इंतजामों को पुख्ता बनाने के लिए उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश से पुलिस बल मंगाया गया है। उत्तराखंड पुलिस तो तैनात रहेगी ही। वहीं हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से यात्रा के मद्देनजर आठ एएसपी, 27 डीएसपी, 60 इंस्पेक्टर, 300 उप निरीक्षक, डाग स्क्वाड और बम निरोधक के पांच पांच दस्ते, आतंकविरोधी दस्तों की दो टीमें, पीएसी, आरएएफ, आइटीबीपी की 15 कंपनियों की तैनाती का आग्रह किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि रविवार तक इनमें से ज्यादातर बल हरिद्वार पहुंच जाएंगे। बावजूद इसके अधिकारियों का मानना है कि वर्ष 2016 में सवा तीन करोड़ श्रद्धालु हरिद्वार आए थे, इस बार यह संख्या साढ़े तीन से चार करोड़ के बीच रहने का अनुमान है। इसे देखते हुए और फोर्स की जरूरत पड़ सकती है। हालांकि ड्रोन से भी यात्रा की निगहबानी की जाएगी। उधर, कांवड़ पटरी व गंगनहर के किनारे रेलिंग और क्षतिग्रस्त दीवार का मरम्मत कार्य भी तक पूरा नहीं हो पाया है। इसके अलावा यात्रियों के लिए पीने के पानी इंतजाम भी अधूरे हैं। तो वहीं एसएसपी (राजकीय रेलवे पुलिस) रोशन लाल शर्मा ने बताया कि मेले में इस बार करीब 200 पुलिस कर्मियों को कांवड़ियों के वेश में तैनात किया जाएगा। और इनमें से कुछ रेलवे स्टेशन तो कुछ को ट्रेन में सुरक्षा की कमान भी संभालेंगे।